चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में 1आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। बरबसपुर थाना रामानुजनगर निवासी सुरेन्द्र साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.07.23 को संजय मरावी व 1 अन्य व्यक्ति इसके घर के अंदर घुसकर नगदी रकम 20 हजार रूपये, सोने का झुमका 1 नग, सोने का टप्स 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 1 नग को चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने चोरी के दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी रामानुजनगर को निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय मरावी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 1 साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर ताला तोड़ने का औजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी संजय मरावी उर्फ संजू पिता स्व. जयलाल उम्र 25 वर्ष निवासी सारबहरा स्टेशन, थाना गौरेला, जिला जीपीएम को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!