नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, ५७ हजार रूपये का गांजा जफ्त, १ गिरफ्तार।

सूरजपुर

सूरजपुर – रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर अम्बिकापुर से वाड्रफनगर की ओर जा रहा है। थाना प्रतापपुर पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर ग्राम गणेशपुर चिटकाबहरा में घेराबंदी कर रफीक मंसूरी पिता सुलेमान गनी उम्र २३ निवासी अम्बिकापुर को पकड़ा जिसके कब्जे से ३ किलो ८०० ग्राम गांजा कीमत करीब ५७००० रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा २० (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा व सहदेव राम सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!