गांजा सप्लायर के विरूद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही

गांजा सप्लायर गिरफ्तार,पूर्व में गांजा सहित 2 आरोपियों किए गए थे गिरफ्तार।

सूरजपुर।थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सरसताल में घेराबंदी कर 4 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी शशिभूषण दुबे को पकड़ा था और उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 29 के तहत कार्यवाही की गई थी, इस मामले में एक और आरोपी मिनीकेतन यादव को भी दबिश देकर पकड़ा गया था। वहीं गांजा सप्लायर टिकेश्वर यादव की पतासाजी की जा रही थी।पुलिस मामले में गांजा सप्लायर की लगातार पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर सिहारधार में घेराबंदी कर आरोपी टिकेश्वर यादव पिता चक्रधर उम्र 27 वर्ष निवासी सिहारधार, थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2017 में उड़ीसा के फुलवानी जिले के फिरिंग्या गांव में काम करने के दौरान गांजा के धंधे में शामील हुआ जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ इसके बाद गांजा खरीदी बिक्री के काम में लग गया और मामले के आरोपी को बिक्री करने हेतु गांजा उपलब्ध कराना स्वीकार किया।आरोपी के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त 1मोटर सायकल जप्त कर आरोपी टिकेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर कोतवाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी,आरक्षक दीपक यादव,सत्यम सिंह वं महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!