पीएम मोदी पीएम आवास ग्रामीण के 14,033 हितग्राहियों के परिवारों का करायेंगे गृह प्रवेश

नवीन स्वीकृत 2679 आवासों के लिए प्रथम किस्त भी करेंगे जारी

सूरजपुर। केंद्र वं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास योजना ग्रामीण में निरंतर नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। देश में सर्वाधिक लक्ष्य छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त होने के साथ इसमें प्रगति को लेकर लगातार कीर्तिमान बन रहे है। एक ओर जहां ग्रामीणों की बुनियादी जरूरत पूरी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर यह योजना कई लोगों को काम की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रहा है। इस कड़ी में जिला सूरजपुर अंतर्गत कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश व सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में पीएम आवास सतत् कार्य में प्रगति की ओर बढ़ रहा है। जिले को प्राप्त अब तक के लक्ष्य का 77 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुका है। विगत 5 माह में 14033 आवास पूर्ण हुए है,इन परिवारों का राज्य स्थापना दिवस पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से गृह प्रवेश कराया जायेगा । जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के हितग्राही अवधेश आत्मज बुधन को वित्त वर्ष 2024-25 में पीएम आवास की स्वीकृति मिली, जिसे उन्होंने बिना विलंब किए तत्काल पूर्ण करा लिया है। जनपद पंचायत प्रतापपुर के कई ग्राम पंचायतों में लगातार हाथियों के झुंड के भ्रमण करने की जानकारी मिलती है। हाथियों द्वारा कई कच्चे के मकानों को तहस नहस करने की घटना भी प्रायः संज्ञान में आता है। किंतु पीएम आवास के पक्के मकान के निर्माण ने इस चिंता से ग्रामीणों को मुक्त कर दिया है।अवधेश का परिवार भी अब सुरक्षित महसूस कर रहा है, आवास के कारण ही घर में खुशियां व समृद्धि का वातावरण निर्माण हुआ है।ऐसे कई परिवारों को आवास योजना ने चिंताओं से मुक्ति दिलाई है। अब तक जिले में 55700 से अधिक पक्के मकान निर्मित हो चुके है तथा 16000 से अधिक मकान निर्माणाधीन है।राज्य शासन के निर्देशानुसार हाल ही में निर्मित हुए 14033 परिवारों के मकानों को रजत जयंती महोत्सव पर आवासों का साज सज्जा कर सामूहिक गृह प्रवेश का कार्य कराया जाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उक्त निर्देश के परिपालन में ड्यूटी लगाई गई है। इसमें जनपद पंचायत भैयाथान से 3253, ओड़गी से 2933, प्रतापपुर से 1437, प्रेमनगर से 2153, रामानुजनगर से 1008 एवं सूरजपुर से 3249 आवास सम्मिलित है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के 2679 परिवारों के आवास निर्माण हेतु 40,000 के मान से प्रथम किस्त की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की जाएगी। विभाग द्वारा लगातार आवास योजना में राशि जारी करने एवं उसके विरुद्ध आवास निर्माण पूर्ण होने की प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। योजना के साथ अभिसरण से मिलने वाले लाभ का भी रेगुलर फॉलोअप किया जा रहा है इसमें मनरेगा से 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि, शौचालय, नल कलेक्शन, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना, बिहान योजना से जुड़ने के प्रावधानों पर भी फोकस करते हुए, लाभान्वित कराया जा रहा है। बिहान से ऋण दिलाकर भी पीएम आवास के निर्माण में गति लाई जा रही है।योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के माध्यम से 1.40 लाख से अधिक परिवारों का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है।

जिला योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु लगातार प्रयास कर रहा है, हितग्राहियों से अपील है कि अपने आवासों का निर्माण तत्काल पूर्ण कराए।

कोई समस्या या शिकायत है तो जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर संपर्क कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!