कंट्रोल रूम के माध्यम से पीएम आवास

ग्रामीण के हितग्राहियों से सीधे किया जा रहा हैं संपर्क

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की महत्वकांक्षी योजना है। आवासों को समयसीमा में पूर्ण कराने राज्य शासन से जिले को लक्ष्य प्राप्त है।कलेक्टर एस. जयवर्धन वं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के कुशल निर्देश व मार्गदर्शन में जिला निरंतर आवास निर्माण की गति को बढ़ाने हेतु नए-नए पहलुओं पर कार्य कर रहा है। तकनीकी अमलों के निरंतर दौरे, लगातार आवास चौपाल, जिला अधिकारियों को एक एक सेक्टर का नोडल बनाकर मॉनिटरिंग,खराब ग्राम वं जनपद पंचायतों की समीक्षा वं गैप की प्रतिदिन एनालिसिस,जनपदवार वं ग्राम पंचायत वार आवास का लक्ष्य विभाजन,ऋण उपलब्ध कराते हुए आवास पूर्ण कराने की कार्यवाही, बिहान की दीदियों का टीम बनाकर हितग्राहियों से संपर्क साधने जैसे कार्य करने के साथ साथ अब जिला पंचायत में 30 स्टॉफ की एक विशेष टीम तैयार की गई है,जो प्रतिदिन अपूर्ण आवास के हितग्राहियों के नंबर पर बात करके उनको जल्द आवास बनाने के लिए नियम शर्तों की जानकारी सहित प्रेरित करने का कार्य कर रही है। शासन से आगामी माह में राज्य स्तर पर 5 लाख आवासों का गृह प्रवेश वं 3 लाख आवासों के भूमिपूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिस तारतम्य में जिला सूरजपुर को प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के निरंतर कार्य किए जा रहे है। जिले में नए वित्तीय वर्ष के 15780 आवास पूर्ण हो चुके है, जिससे राज्य से जिले को प्राप्त लक्ष्य का 58 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। जिला स्तर के नियुक्त अधिकारी भी समय समय पर चौपाल का आयोजन कर रहे है।

हितग्राहियों से जिला प्रशासन का अपील है कि वे जल्द से जल्द आवास का निर्माण पूर्ण कराये, अगर कोई समस्या या समाधान है तो अपने ग्राम पंचायत सचिव या जनपद पंचायत में संपर्क कर सकते है,समाधान प्राप्त ना होने पर आप सीधे जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर कॉल कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!