विश्व क्षय दिवस पर टीवी मुक्त करने का लिया शपथ

सूरजपुर।ओड़गी । जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी मैं टीवी मुक्त अभियान भारत की के तहत शपथ लेकर टीवी मुक्त अभियान को खत्म करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर बीबीएम सखन राम आयाम ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो हवा के माध्यम से फैलता है किसी को यदि दो हफ्ते से अधिक खांसी, छाती में दर्द, शाम को पसीने के साथ हल्का बुखार भूख न लगना, वजन कम होने की शिकायत हो तो जांच करवाना चाहिए शपथ कार्यक्रम में उपस्थित विकाश दुबे, राकेश सिंह, मोनाली कंवर,चंद्रकला मिंज आरबीएसके स्टाफ अविनाश सिंह ,मनीष सिंह, कबीर ,ओपी राजवाड़े एवं काफी संख्या में स्टॉप उपस्थित रहे।