मानव उत्थान सेवा समिति का वृक्षारोपण…

सूरजपुर. मानव उत्थान सेवा समिति जिला सूरजपुर के तत्वाधान में सुव्यवस्थित समाज सेवी श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 05 जुलाई से 20 जुलाई तक भारतवर्ष की अधिकांश प्रान्तो में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 13,14,15 जुलाई के साथ आज जिले के वीरपुर एवं पार्वतीपुर में लगभग 542 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।संस्था द्वारा पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में 2022 में 77749 सन् 2023 में 89896 व सन् 2024 में 50904 पेड़ पौधे लगाकर सरंक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, संस्था द्वारा इस वर्ष एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर संरंक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक एवं समाज सेवी संस्था है जो लगभग कई दशकों से समाज के अंदर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में सतत् संलग्न है, समिति शिक्षा के क्षेत्र में मिशन एजुकेशन का कार्य चल रही है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन मेडिसिन रक्तदान शिविर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नेत्र जांच शिविर इत्यादि, आपदा के समय जैसे भूकंप बाढ़ महामारी में राहत शिविर लगातार जन कल्याण के लिए कार्य करती आ रही है, जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि, बिना वृक्ष के हमारी धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है, आज विश्व में वनोन्मूलन (deforestation) के जैसे निकट संकटों का मानव समाज सामना कर रहा है, जो प्राणी मात्र के लिए चिंता का विषय है। हम सभी का यह परम कर्तव्य कि वृक्षारोपण जैसे अभियान से जुड़कर प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें,। इस अवसर पर मुख्य – अतिथि मधुमिता बेरा वन विभाग सूरजपुर, वं जमुना प्रसाद उपस्थित रहे। संस्था के आश्रम प्रभारी महात्मा पूजनीय सुगंधी बाई, देवंती राजवाड़े जिला प्रधान, रामेश्वर प्रजापति, हीरालाल, रामबाई, मीना राजवाड़े अनिता मानिकपुरी, अंनदास मानिकपुरी रामेशवरी मानिकपुरी, प्रियंका राजवाड़े कमला राजवाड़े, मानव सेवा दल के वरिष्ठ कार्यकर्तागण, राजू मानिकपुरी, मुनिरंजन राजवाड़े, बाबूलाल राजवाड़े महोदर राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, धर्मजीत राजवाड़े, बीर सिंह राजवाड़े, मोतीलाल सिंह सहित अन्य का सहयोग रहा उक्तसय की जानकारी मीडिया प्रभारी राजू मानिकपुरी के द्वारा दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!