घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग पर नकेल
संयुक्त टीम कार्यवाही...

सूरजपुर।सूरजपुर कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में आज प्रतापपुर अंतर्गत राजस्व वं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग पर नकेल कसने के लिए प्रतापपुर के होटलों मे कार्यवाही की गई । जिसके अंतर्गत जरही स्थित सागर स्वीट्स संचालक बालगोविंद से 4 नग घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर कृष्णा एचपी जरही को सुपुर्द किया गया। जरही स्थित मंगल स्वीट्स संचालक मंगल साय से 3 नग घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर कृष्णा एचपी जरही को सुपुर्द किया गया l संबंधित प्रकरणों पर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय वं वितरण विनियम आदेश वं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रतापपुर चंद्रशिला जायसवाल,नायब तहसीलदार मुकेश दास, राजस्व निरीक्षक मनोज भगत एवं खाद्य निरीक्षक शशि जायसवाल शामिल थे l