11 को श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्री आवेदन करें जमा

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत् 11 नवम्बर को जाने वाले तीर्थ यात्री अपना आवेदन 07 दिवस पूर्व अपने समीप जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कर सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, विद्युत देयक मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं राज्य शासन द्वारा स्वीकार्य कोई अन्य साक्ष्य में से किसी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है तथा साथ ही साथ यात्रा हेतु चिकित्सक शारीरिक वं मानसिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण पत्र देना होगा।