पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर युवक की मौत

सूरजपुर,विश्रामपुर,गोपाल सिंह विद्रोही -अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर मोटर साइकिल सवार की मौत एक गंभीर रूप से घायल। घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज । रेफर किया गया जानकारी के अनुसार हीरो मोटरसाइकिल सोल्ड पर सवार विश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामनगर डबरी पारा निवासी संदीप सिंह आत्मज कृष्णा सिंह गौड़ उम्र 18 वर्ष अपने साथी राजगुरु आ संतोष गौड़ रात्रि 11-12बजे के करीब शादी विवाह से अपने घर वापस आ रहा था की रामनगर सोनू रजवाड़े के घर के समीप शादी विवाह में आई पिकअप कर्मा सीजी 29 45 07 ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार संदीप सिंह आत्मा कृष्णा सिंह रामनगर डबरी पारा निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा मृतक का दोस्त राजगुरु को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिश्रामपुर से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।पिकअप के संबंध में बताया जाता है कि यह किसी शादी से लौट रही थी जिसमें डीजे साउंड बॉक्स सर्विस लगा हुआ था ।पिकअप बरौधी कोतवाली थाना अंबिकापुर की बताई जा रही हैं।