चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के धर्म वं नाम बदलकर रहने से लोगो की बढ़ी चिंता

सूरजपुर – उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर का यहाँ नाम वं धर्म बदल कर रहने वाला युवक दुकान से चोरी के आरोप में पकड़ा गया है।जिसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान परेशान है और पुलिस यह अपेक्षा कर रहे कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि युवक किस साजिश के तहत यहां धर्म बदल कर रह रहा था?नगर के कारोबारी संजय ट्रेडर्स संचालक किशन जिंदिया ने कोतवाली में दर्ज कराई सूचना के अनुसार शनिवार को अपने प्रतिष्ठान में थे शाम पांच बजे वे बाथरूम गए थे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि उनका कर्मचारी राजू जायसवाल गल्ले के पास खड़ा था और उन्हें देखकर हड़बड़ा गया था। बाद में जब उन्होंने गल्ला देखा तो उसमें से करीब 47 हजार रुपये और गायब थे। उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी पहले भी गल्ले से रुपये पार कर चुका है और गल्ले से रकम चोरी का संदेह उसी पर है। इस पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर संदेही कर्मचारी से पूछताछ की तो उसने चोरी से इंकार कर दिया। संदेही कर्मचारी के चोरी से इंकार कर दिए जाने पर पुलिस ने प्रतिष्ठान के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में एक अन्य कर्मचारी महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि राजू ने एक दिन पूर्व उससे कहा कि उसके घर में तबियत खराब है और उसने उसे उसके बैंक खाते में जमा कराने के लिए 46500 रुपये दिए थे। उसने बैंक खाते में राशि जमा करा दी थी। उसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए राजू जायसवाल से पूछताछ की। तब उसने चोरी करने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने उसके बैंक खाते से 46500 रुपये व उसके पास से 40 कूपन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बीएनए की धारा 306, 319 (2) के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है
पहचान छिपा कर रहने की वजह…?
पुलिस की जांच में चौकाने व हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी राजू जायसवाल का वास्तविक नाम फैय्याज अंसारी पिता शाहिद अंसारी 40 वर्ष है। वह मूलतः उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के जलालपुर थाना कछवा बाजार का रहने वाला था। जो नगर के नावापारा में अपना नाम वं धर्म बदल कर रह रहा था। इससे मोहल्ले के लोग हैरान परेशान है।पुलिस से इस बात की जांच चाहते है कि वह ऐसा किसी साजिश के तहत कर रहा था या कोई मजबूरी थी..?
शहर में कितने ऐसे लोग है जो इस तरह से नाम बदल कर रह रहे है।जो चिंता का सबब है।