युवती के शरीर मे नाग दिखने से लोगो का उमड़ा भीड़ पूजा पाठ का दौर चालू …?

सूरजपुर – २१- वीं सदी के इस जमाने में जहां हम चंद्रमा पर पहुंच चुके हैं वहीं दूसरी तरफ अंधविश्वास की खबरें भी बढ़ते क्रम में है। ठीक इसी तरह सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोहनपुर से युवती की शरीर में नाग का चित्र देखे जाने का मामला सामने आया है,जहां युवती व उसके परिजनों का दावा है कि पहले वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसका उपचार कई जगहों पर वे कर चुके थे,लेकिन कुछ दिन पूर्व अचानक उसके शरीर पर नाग का चित्र देखा गया, जिसे देख उसके परिजनों ने पूजा पाठ शुरू की और देखते ही देखते यह बात सोशल मीडिया में फैलने लगी,और रोजाना पूजा पाठ करने दूर-दूर से लोग जुटने लगे,और पूजा पाठ का दौर शुरू हुआ, जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया में वायरल होने लगा,आखिर इसे आस्था कहें या अंधविश्वास यह तो आने वाला समय ही बताएगा।