लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश

गणेश चौधरी कपड़े उठाने के लिए घर पहुंचे,तो उन्हें अलमारी टूटी हुई दिखी और सामान बिखरा मिला। उन्होंने इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में एक शिक्षिका के सूने आवास में गुरुवार को दिनदहाड़े 10 लाख रुपए के जेवरात और 30 हजार कैश चोरी हो गए। घटना के दौरान शिक्षिका ड्यूटी पर गई थी।पति दोपहर में घर पहुंचा, तो घर का सामान बिखरा मिला। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल भटगांव के आवासीय कॉलोनी पुराना माइनस के क्वार्टर नंबर-124 निवासी शिक्षिका सुजाता चौधरी घर में ताला लगाकर ड्यूटी गई थी। वो लक्ष्मीपुर के शासकीय स्कूल में पदस्थ है। उनके पति गणेश चौधरी अपनी पुस्तक दुकान चले गए थे। बच्चे को उन्होंने स्कूल भेज दिया था। इस बीच अज्ञात चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुस गए। घर के आंगन में घुसने के बाद चोरों ने सब्बल से दरवाजा और लोहे की अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। दोपहर में मौसम खराब होने पर गणेश चौधरी कपड़े उठाने के लिए घर पहुंचे, तो उन्हें अलमारी टूटी हुई दिखी और सामान बिखरा मिला। उन्होंने इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी। शिक्षिका सुजाता चौधरी ने बताया कि, अलमारी में सोने का एक नैकलेस, दो जोड़ी कंगन, नथिया एक नग, मंगलसूत्र 2 नग, झुमका एक जोड़ी, एक हीरे का हार, सोने की तीन नग अंगूठी, सोने के 3 नग लॉकेट सहित पांच जोड़ी चांदी की पायल और अन्य जेवरात रखे थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद भी चोर ले गए। शिक्षिका सुजाता चौधरी ने बताया कि, वे बुधवार को ही अंबिकापुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर लेकर आई थी। नए खरीदे गए कपड़ों के साथ सोने के जेवर रखे हुए थे। जिन पर चोरों की नजर नहीं पड़ी और नए गहने सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलने पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची। शिक्षिका का घर पोस्ट ऑफिस से लगा हुआ है। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस को सहयोग नहीं मिल सका। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया।

सूचना पर सूरजपुर एएसपी संतोष महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से जांच के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए। गणेश चौधरी की दुकान भी मौके से महज 200 मीटर की दूरी पर है। भटगांव क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।

भटगांव इलाके में कबाड़ चोरी में लंबे समय से नशेड़ी और स्थानीय बदमाश शामिल हैं। जिस पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। आशंका है कि इन्हीं शरारती तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!