पवन सूत विनती बारम्बार……..

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान् श्रीराम दरवार व भोलेनाथ की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

सूरजपुर, रामानुजनगर। हनुमान जन्मोत्सव पर सनातन हिन्दू समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं झांकी के साथ नगर भ्रमण पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। जहाँ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के महिला पुरुष व युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। नगर में जगह जगह समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए शीतल पेय व फल वितरित किया।आज यहाँ नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मे पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई। गाँव गाँव से बड़ी संख्या मे पहुंचे लोग हाथ मे भगवा झण्डा लहराते हुए भगवान् श्री राम व हनुमान जी महाराज के जयघोष के साथ शोभायात्रा मे शामिल रहे। शोभायात्रा नगर के शिवमंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, मुख्य बस्ती, बाजार चौक, पिवरी चौक होकर हनुमान मंदिर व महामाया मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।

शोभायात्रा में नगर के अलावा गांव गांव से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान् श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी हनुमान जी महाराज व भगवान् शंकर की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।नगर मे हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। नगर मे समाजसेवी संगठन व धर्म प्रेमी परिवारों के द्वारा बाजार चौक मे शरबत व फल तथा गणपति मेडिकल , सोनी इलेक्ट्रॉनिक के सामने शीतल पेय का वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह आतिशबाजी के साथ साथ स्वागत व भगवान की झांकी का पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरिया विभाग नागेश नाथ योगी, ब्रजेश राजवाड़े, खण्ड कार्यवाह राजेश साहू, शशिनाथ तिवारी, राज लाल राजवाड़े, अदल सिंह,पवन सिंह, अनिल साहू,गुलाब सिंह,विजय सिंह, रामप्रताप साहू,यादवेन्द्र दुबे, मनोज साहू,सुमीत साहू, प्रदीप झा,योगेश साहू,कपिल पाण्डेय,अंबिका साहू, राम सिंह,दशरथ गुप्ता,संदीप जायसवाल,शिवेंद्र पांडेय,राजा सिंह, रोहित शर्मा,संजय साहू, विवेक दुबे, राजेन्द्र साहू,बोधन प्रजापति, पंकज शुक्ला,सौभाग्य दुबे, लाल मुनि सिंह, राखी देवांगन, सुनीता सिंह, उमापति साहू,कलावती साहू,लीला वती साहू,रुकमणी राजवाड़े, नीना जायसवाल, संतोष सोनी,प्रांशु दुबे, पीयूष साहू, सागर, हेमंत यादव, बृजाराम साहू, ललित साहू, रामविलास साहू, बच्चा लाल चक्रधारी शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!