स्काउट कैम्प में पंचमढ़ी दिवस मनाया गया पढ़े पूरी खबर

द फाँलो न्यूज
सुरजपुर – जिले के कुदरगढ़ विकासखंड ओड़गी में चल रहे 8 दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन के दूसरे दिन स्काउट प्रदेश सचिव कैलाश सोनी बताया कि आपका कर्तव्य ड्यूटी टू गॉड, ड्यूटी टू सेल्फ, और ड्यूटी टू अदर है। एक एक शिक्षक अच्छे समाज एवं युवाओं की स्थापना करता है । शिक्षक के हाथ में सृजन और विनाश दोनों ही होते हैं आप अपने विद्यालयों में बच्चों को स्काउट गाइड में जोड़कर एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं । सोनी ने बताया की 10 सितम्बर 1956 को 56 एकड़ भू-भाग पर नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी अस्तित्व में आया, उसी अवसर पर 10 सितंबर को पचमढ़ी दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाता है। पंचमढ़ी दिवस पर सभी का मुँह मीठा कराया गया। स्काउट मास्टर , गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण स्काउट ट्रेनर पूनम सिंह साहू सिविल संचालक एवं जिला कोषाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़, दीपक कुमार पांडे शिविर संचालक जिला सचिव सारंगढ़ बिलाईगढ़, रामदत्त पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त,बेलभद्र देवांगन डीसीओ सहायक सिविल संचालक।
आनंद कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी,श्रीमती जेरेमिका एक्का शिविर संचालक गाइड,श्रीमती अरुणा किंडो सहायक गाइड के द्वारा 54 स्काउट एवं 25 गाइड को इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह साहू के द्वारा किया गया।