रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत

सूरजपुर/:- शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन के समीप दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से 36वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक हंसे लाल पिता रामशरण यादव ग्राम खुटरापारा गंगोटी का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करा पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बसदेई पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।