विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ आयोजन जागरूकता रैली निकली, बालिका शिक्षा पर दिया जोर

सूरजपुर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर में जनसंख्या नियंत्रण, बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर जन जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन वं प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश विनीता वार्नर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर से प्रथम जिला वं अपर सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में न्यायिक समुदाय के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली बच्चों की सहभागिता रही। जन जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुराना कलेक्ट्रेट से होकर आत्मानंद विद्यालय सूरजपुर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने अपने हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा है अधिकार हर बालिका का, छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे प्रेरणादायी संदेशों वाले बैनर और पोस्टर थाम रखे थे, जो समाज को सोचने और जागरूक होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रैली का मुख्य देही को मत समझो भार औकात का है वे आधार उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना, परिवार नियोजन को प्रोत्साहन देना और बालिकाओं को शिक्षा और अवसरों के प्रति जागरूक करना रहा। जन जागरूकता रैली स्थानीय समुदाय को इन गंभीर विषयों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया गया और सामाजिक चेतना की एक नई ऊर्जा प्रदान जिला विधिक सेवा प्राधि सेवा प्राि की गई। आयोजन में विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रशासनिक तंत्र की सक्रिय सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि एकजुट प्रयासों से सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा सकती है। इस दौरान जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा, स्कूली स्टाफ वं बच्चे उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!