नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल एवं सुगम्य केन वितरण शिविर का आयोजन

सूरजपुर – साउथ ईस्टर्न कोल्डफील्डस लिमिटेड भारत सरकार का मिनिरत्न उपक्रम की सामाजिक निगमित दायित्व सी.एस.आर.योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से एलिम्को के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा सूरजपुर जिले के दिव्यांगजनों हेतु 05 फरवरी एवं 07 फरवरी 2024 को परीक्षण उपरांत कुल 93 लाभार्थियों का चयन किया गया है। चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल एवं सुगम्य केन साधु राम सेवा कुंज सूरजपुर में वितरण शिविर का आयोजन किया गया है।चयनित लाभार्थियों को वितरण शिविर में दिनांक 09 मार्च को प्रातः 10:30 बजे स्थान-साधू राम सेवा कुंज सूरजपुर में उपस्थित करें।