21 एवं 22 फरवरी  को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महाअभियान का आयोजन

सूरजपुर – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु कलेक्टर रोहित व्यास के आदेशानुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में 21 एवं 22 फरवरी 2024 को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से जिले के लगभग 1.56 लाख विकासखण्डवार भैयाथान -24318, ओड़गी 23853, प्रतापपुर -24730, सूरजपुर -35841, रामानुजनगर -23201, प्रेमनगर -9728) तथा नगरीय निकायों में (जरही 1138, प्रतापपुर -1079, प्रेमनगर-733, सूरजपुर -6909, बिश्रामपुर -2339 भटगाँव -2577 आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर-घर जाकर, टोले मोहल्ले में शिविर लगाकर, स्कूलों में आँगनबाड़ियों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसी तारतम्य में शिविर आयोजन कर जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान जिले के समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (सीएचओ), रोजगार

सहायक / सचिवों, आर.एच.ओ./द्वितीय ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम. बैंक सखी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!