ओपीएस, एनपीएस का विकल्प २५ दिसंबर तक होगा अपलोड

कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने हेतु नयी व्यवस्था का निर्धारण

सूरजपुर – ओपीएस, एनपीएस चयन हेतु निर्धारित समय-सीमा में विकल्प प्रस्तुत कर दिया गया है, किन्तु कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड नहीं किया जा सकता है, उन प्रकरणों को कार्मिक सम्पदा पोर्टल में अपलोड किया जाना है। दिनांक ०१ नवंबर २००४ से ३१ मार्च २०२२ तक नियुक्त शासकीय सेवक जो सेवानिवृत्त, मृत हो चुके हैं तथा इनके द्वारा विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि ०८ मई २०२३ तक विकल्प प्रस्तुत नहीं किया गया है। ऐसे प्रकरणों में पुरानी पेंशन योजना में आने का विकल्प को स्वीकार करने की अनुमति प्रदान की गई है। उपरोक्त प्रकरणों को कार्मिक संपदा पोर्टल में अपलोड करने हेतु नयी व्यवस्था का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा मेकर आईडी से संबंधित दस्तावेज अपलोड किये जावेंगे एवं चेकर आईडी से विकल्प को वेरीफाई किया जाएगा तथा संबंधित जिला कोषालय अधिकारी डीटीओ लॉगिन से प्रकरणों को ऑथराइज करेंगे। सुलभ संदर्भ हेतु उक्त प्रक्रिया के संबंध में एसओपी संलग्न है।यह कार्य विशेष अभियान के तहत दिनांक २५ दिसंबर २०२३ तक पूर्ण किया जाना है।

अतः उपरोक्तानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में कार्मिक संपदा पोर्टल में ओपीएस, एनपीएस विकल्प अपलोड कर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!