औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चेन्द्रा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

सूरजपुर। संचालनालय, रोजगार वं प्रशिक्षण नया रायपुर अटल नगर छ.ग.के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 रात 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल वेबसाइट http://cgiti.admissions.nic.in माध्यम से ही किए जा सकेगें। विस्तृत जानकारी के लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चेन्द्रा के सूचनापट का अवलोकन किया जा सकता है। संचालनालय, रोजगार वं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर छ.ग. द्वारा प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। अभ्यर्थीयों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले विवरणिका का ध्यानपूर्वक पढे, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। जरुरी जानकारी या मदद के लिए अभ्यर्थी निकटतम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चेन्द्रा संपर्क नं 9039881883 में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते है।