प्राथमिक पाठशाला में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत

 

सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरा के प्राथमिक पाठशाला में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है तो वही चार बच्चे व महिला स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर जिला हॉस्पिटल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा पंचायत के प्राथमिक शाला में टीकाकरण किया जा रहा था इसके लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुची हुई थी। अचानक हुए मौसम परिवर्तन से तेज बारिश ओला हवा के साथ बिजली चमकने लगी। उसी दौरान आकाशीय बिजली का कहर स्कूल भवन गिरा जहाँ 30 बच्चों सहित स्वास्थ कार्यकर्ता थी। मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई तो वही 4 बच्चों के साथ महिला स्वास्थ्यकर्मी झुलस गई। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन बारिश की वजह से बिजली गुल थी इससे घायलों के इलाज के करने में स्वास्थ कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा, टार्च की रोशनी में घायलों का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । मृतक बच्चे का नाम लक्ष्मण सिंह पिता रामलाल उम्र 9 वर्ष कक्षा चौथी का छात्र है। तो वही अमरजीत सिंह पिता कुंभकर 8 वर्ष, सहदेव सिंह पिता रामनाथ 8 वर्ष, शिवराम सिंह पिता रामकिशन 10 वर्ष, भुवन सिंह पिता देवनारायण सिंह 8 वर्ष के साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी ज्योति पैकरा घायल हो गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!