40 हजार के गांजा के साथ एक गिरफ्तार

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड सूरजपुर में एक व्यक्ति गांजा बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिव कुमार साहू पिता राजसजीवन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 40 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।