नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही…

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर. रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि २ व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से नारायणपुर की ओर आ रहे है।थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी कर अनवर पिता स्व. रफीक उम्र ३५ वर्ष निवासी नारायणपुर थाना रामानुजनगर को पकड़ा तथा दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर सायकल लेकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति से नशीली टेबलेट १४४० नग जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब ५० हजार रूपये है। मामले में नशीली टेलबेल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा २१ सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर परीवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे,एएसआई बिशुनदेव पैंकरा,मनोज पोर्ते,आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेश सिंह व अमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।