मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ एवं बिहान योजना से जुड़े कामगारों ने बुधवार को अलग-अलग विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

रसोइया व बिहान योजना से जुड़े कामगारों ने मांगो को लेकर खोला मोचा निकाली रैली

सूरजपुर छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ एवं बिहान योजना से जुड़े कामगारों ने बुधवार को अलग-अलग विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बिहान योजना से जुड़े कामगारों ने सात सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर १६ मार्च से तीन दिवसीय काम बंद आंदोलन की चेतावनी भी दी है । मध्यान्ह भोजन कार्य में लगे रसोइयों का मानदेय दस हजार रुपये करने सहित ४ सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ ने रंगमंच मैदान में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। वक्ताओं ने

कहा कि राज्य सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। मांग पूरी नहीं होने पर हमें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान संघ के कार्यकताओं ने रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सौंपा संघ की मांग की मध्यान्ह भोजन में लगे कामगारों को कम से कम प्रतिमाह दस हजार रुपये की मानदेय राशि का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के रसोइयों को वर्दी दी जाए। समस्त रसोइयों को पूरे १२ माह का मानदेय दिया जाए तथा स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का पद स्कूल शिक्षा विभाग में करते हुए नियमित नियुक्ति

बिहान योजना के कामगारों का अल्टीमेटम

इधर बिहान योजना से जुड़े कामगारों ने ७ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे १६ मार्च से तीन दिवसीय काम बंद आंदोलन कर आंदोलन का शंखनाद करेंगे। उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उनकी मांग में एफएलसीआरपी राशि पांच हजार रुपये से बढाकर १२ हजार रुपये करते हुए तीन हजार रुपये यात्रा भत्ता निर्धारित करने समय ७ सूत्रीय मांगे शामिल हैं प्रदान की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!