99 वीं की दहलीज पर,संत कुमारी ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कर लगाया शतक

चांदनी बिहारपुर के पासल, बसनारा जैसे दुरस्त अंचल में पहुंची होम वोटिंग की गाड़ी

सूरजपुर – लोकसभा आम चुनाव 2024 संसदीय क्षेत्र सरगुजा 01 अंतर्गत आज सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा में होम वोटिंग के लिये संयुक्त जिला कार्यालय से मतदान दल रवाना हुआ। जिसके तहत होम वोटिंग की गाड़ी जिले के दुुरस्त अंचल बिहारपुर के नजदीक ग्राम पासल भी पहुंची थी। जहां श्रीमती संत कुमारी का परिवार मतदान दल की प्रतीक्षा कर रहा था। 99 वीं वर्षीय श्रीमती संत कुमारी भी पलकें बिछायें होम वोटिंग की गाड़ी का इंतजार कर रही थी। गाड़ी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही घर वालों ने श्रीमती संत कुमारी को सूचना दी साथ ही मतदान दल का स्वागत किया। 99 वीं वर्षीय श्रीमती संत कुमारी ने चेहरे पे मुस्कान लिए मतदान के पूर्व की सभी औपचारिकता पूर्ण की और इसके पश्चात् अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उपस्थित मतदान दल भी श्रीमती संत कुमारी के साहस व कर्तव्य निष्ठा के भाव को देखकर प्रभावित हुआ। इसी प्रकार बसनारा चांदनी बिहारपुर से श्रीमती सुबासो सिंह 92 वर्ष, प्रेमनगर के नवापारा कला से श्रीमती भुइरी सिंह 95 वर्ष, नोहर साय सिंह टेकाम 95 वर्ष एवं ठाकुर सिंह 91 वर्ष प्रेमनगर से श्रीमती कुसराइन मरकाम 90 वर्ष, प्रेमनगर के खजुरी से हीरासाय आंडिल्य 85 वर्ष, के बड़कापारा से श्रीमती इंद्राशो बाई इत्यादि होम वोटिंग के माध्यम से अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

Back to top button
error: Content is protected !!