संत शिरोमणि गुरु रविदास साहेब की जयंती समापन के अवसर पर सूर्यवंशी महासभा के तत्वाधान में संभाग स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वीं जयंती समापन

सूरजपुर-संत शिरोमणि गुरु रविदास साहेब की जयंती समापन के अवसर पर सूर्यवंशी महासभा के तत्वाधान में संभाग स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वीं जयंती समापन कार्यक्रम सूरजपुर के रंगमंच मैदान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का प्रारंभ माता कर्मा चौक से रंगमंच मैदान तक प्रबुद्ध भारत निर्माण यात्रा के रूप में संचालित किया गया सूर्यवंशी महासभा के प्रमुख वक्ताओं ने कहा की इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज में व्याप्त रूढ़िवादी प्रसार कर्मकांड में के प्रति सामाजिक जागृति तथा भारत के संविधान के अनुरूप समता स्वतंत्रता बंधुत्व तथा न्याय पर आधारित समाज निर्माण सामाजिक एकता तथा आर्थिक व राजनीतिक चेतना लाने गुरु रविदास जी के वाणी पर आधारित समाज निर्माण करने की बात कही गई कार्यक्रम में बलरामपुर सरगुजा जशपुर रायगढ़ कोरबा बिलासपुर रायपुर दुर्ग सभी संभाग के लोग उपस्थित रहे प्रदेश स्तरीय समापन कार्यक्रम में भगवान बुध से लेकर बहुजन नायक बाबा भीमराव अंबेडकर ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले काशीराम एवं अन्य बहुजन महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित समाज के निर्माण करने की बात कही गई। एवं सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक सांस्कृतिक राजनीतिक चेतना लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की बात भी की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक जगलाल सोनवानी हीरालाल कुर्रे सुरेंद्र लाल चौधरी शिवनारायण कुर्रे संतोष विजय कुर्रे रामपति राम रघुवीर चौधरी आयुष्मान रवीश कुमार जाटव भूपेंद्र अमृता मिलन जिला प्रमुखों संभाग प्रमुख प्रदेश बाडी सभी का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा