गांधी जयंती के अवसर पर सभी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु चित्रकला, क्विज वं निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सूरजपुर – वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह (02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर) तथा गांधी जयंती के अवसर पर वन वं जलवायु परिवर्तन विभाग वनमण्डल द्वारा सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित सभी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु चित्रकला प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आदि प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शिव पार्क सूरजपुर में आकर सम्मिलित हुये। उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। विजेता प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा 08 अक्टूबर को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन के अवसर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल, वन परिक्षेत्राधिकारी उमेश वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक रमेश सिंह, वनरक्षक महेंद्र प्रसाद, सुखदेव पैकरा तकनीकी सहायक, दीप्ति वर्मा, वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी वं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!