धनतेरस व दिवाली को लेकर एक प्रतिष्ठित,रेड एप्पल में आकर्षक उपहार की धूम।

आकर्षक उपहार को लेकर ग्राहकों की भीड़ रेड एप्पल प्रतिष्ठान में।
सूरजपुर – साल भर व्यापार चलता है पर जब कोई विशेष त्यौहार आता है तो उसे समय व्यापारियों की उत्सुकता ज्यादा होती है और ग्राहकों की भी खरीदी को लेकर उत्सुकता ज्यादा देखी जाती है जिसे लेकर व्यापारी त्योहार के समय अपने व्यापार में ज्यादा मुनाफा को लेकर आकर्षक उपहार आदि हैं कुछ ऐसा ही इस बार धनतेरस व दिवाली के उपलक्ष पर सूरजपुर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान रेड एप्पल में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक उपहार संचालक द्वारा लाया गया है जिसे लेकर पूरे क्षेत्र के ग्राहक का हम वहां उमड़ा रहता है, रेड एप्पल के संचालक इस धनतेरस व दिवाली अपने व्यापार को बेहतर करने के लिए व ग्राहकों से सीधा जुड़ाव रखने के लिए ऐसे आकर्षक उपहार दे रहे हैं जिससे ग्राहक भी संतुष्ट होकर वहां पर उपहार का लाभ लेते हुए खरीदारी कर रहे हैं। ज्ञात होगी शहर में स्थित रेड एप्पल डिजिटल मोबाइल शोरूम में दिवाली त्योहार को देखते हुए प्रत्येक खरीदी में निश्चित चांदी का सिक्का व सहित कई अन्य उपहार दिया जा रहा है, रेड एप्पल के संचालक कार्तिक गुप्ता ने बताया कि हमने २६ वर्षों से लोगों हमारे यहां होलसेल रेट में मोबाइल दिया जाता है कुछ दिन पूर्व ही १४९ में एयरबड्स ब्लूटूथ हेडफोन भी दिया जा रहा था लोगों ने खरीदारी किया स्मार्ट वॉच भी हमारे यहां सस्ते दर पर दिया जाता है इसी तरह हमारे यहां मोबाइल एक्सचेंज कर नए मोबाइल भी ले जा सकते हैं, यह भी सुविधा हमारे ब्रांच में है और हमारे ब्रांच में तत्काल फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी कंपनियों के मोबाइल होलसेल रेट में उपलब्ध है व मोबाइल रिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं।
इस धनतेरस दिवाली उनके प्रतिष्ठान में कुछ ज्यादा ही खरीदी बिक्री की जा रही है व्यापार में इनके वृद्धि होने की संभावना अधिक है।