होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग
बुजुर्गों,दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह,निर्वाचन आयोग को दिया धन्यवाद,

सूरजपुर – संसदीय क्षेत्र सरगुजा 01अंतर्गत आज सूरजपुर जिले में होम वोटिंग की शुरूआत हुई। जिले में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा में तय रूट चार्ट के तहत होम वोटिंग के लिए गाड़ी जिला संयुक्त कार्यालय से रवाना हुई। मतदान दल द्वारा निर्धारित घरों में पहुंचकर मतदाताओं से वोटिंग कराई गई, जिससे कोई भी पात्र मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में मतदान से वंचित न हो, मतदाताओं द्वारा घर पर ही डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार उपयोग किया गया। बुजुर्ग व दिव्यांगजन के अंतर्गत सूरजपुर जिले से 40 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। जिसमें आज प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 37 लोगों द्वारा मताधिकार प्रयोग किया गया। 03 मतदाता अनुपस्थित रहें जिसमें 01 की मृत्यु व अन्य 02 लोग स्वास्थ्य कारणों से जिले से बाहर रहने की सूचना प्राप्त हुई है।