मुवावजा,नौकरी,रोजगार नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने विभिन्न मांग लेकर….

सूरजपुर

सूरजपुर – आमगांव ओपनकास्ट परियोजना के लिए पटना गांव के किसानों की अधिग्रहित भूमि के बदले भूस्वामियों को नौकरी व मुआवजा की माँग को लेकर ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला, जहां ग्रामीणों ने खदान में कोयला उत्खनन व परिवहन रोक दिया।वहीं खदान के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर एसईसीएल के ख़िलाफ़ जमकर नरेबाजी करते दिखे, दरअसल आमगांव ओपन कास्ट परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले ४६४ लोगों को नौकरी दी जानी थी जहां कोल प्रबंधन के द्वारा अब तक ३७ लोगों को नौकरी प्रदान की गई है।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण समस्त दस्तावेज पूर्ण किए जाने के बावजूद ४२७ किसानों को लंबे समय से नौकरी के लिए एसईसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय चक्कर काटते नज़र आ रहे हैं।अब ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए है व कोल परिवहन, उत्खनन ठप्प हो चुका है जिससे क्षति का अनुमान करोड़ों में लगाया जा रहा है, वही खबर लिखे जाने तक एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा कोई भी उचित पहल ग्रामीणों के आंदोलन खत्म करने को लेकर दिखाई नहीं दी।

तस्वीर देखने को मिली,जहां ग्रामीणों के आंदोलन के बीच राजनीतिक दल के दखल को लेकर भी आंदोलन में बैठे ग्रामीण की नाराजगी देखी गई। और ग्रामीणों ने आंदोलन का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप।

Back to top button
error: Content is protected !!