सायकल सवार वृद्ध को स्कूटी ने मारी ठोकर, वृद्ध गंभीर

सूरजपुर। बाजार से सब्जी बेचकर सायकिल से वापस घर जा रहा वृद्ध स्कूटी की ठोकर से गंभीर रूप से आहत हो गया है। जिसे यहां जिला अस्पताल में उपचार के पश्चात स्थिति नाजुक होने पर अम्बिकापुर हायर सेंटर रिफर किया गया है। बताया गया है कि ग्राम पीढ़ा का लखन राम प्रजापति बुधवार को सूरजपुर साप्ताहिक बाजार में सायकिल से सब्जी बेचने आया था। जहां से देर शाम वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ग्राम पर्री में आत्मा होटल के सामने अज्ञात सोल्ड स्कूटी का चालक जो भैयाथान से सूरजपुर की ओर जा रहा था, ने तेज व लापरवाहीपूर्वक स्कूटी चलाते हुए सायकिल सवार को सामने से ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसे सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए यहां जिला अस्पताल लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार पश्चात आहत की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सको ने उसे अम्बिकापुर अस्पताल रिफर कर दिया है। घटना पश्चात स्कूटी चालक मौके से भाग निकला है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!