नैनपुर में वृद्ध की टांगी मारकर हत्या…

सूरजपुर। जिला के नयनपुर में बीती रात एक सनकी ग्रामीण ने टांगी से प्रहार कर एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरजपुर की ओर से भाग रहा था जिसे कोतवाली पुलिस की सजगता से देवनगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पुलिस आरोपी से हत्या की वजह जानने पूछताछ कर रही है। घटना के संदर्भ में प्रारंभिक जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते सोमवार को नयनपुर मझियानपारा का वृद्ध बुधराम के घर के सभी सदस्य खेत मे काम करने गए थे। उस दौरान बुधराम अकेला घर मे था। इसी दौरान आरोपी कमला प्रसाद उसके घर के सामने किसी बात से नाराज होकर गाली गलौज कर रहा था, कुछ देर बाद चला गया। पुनः रात को वह हाथ मे टांगी लेकर वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। उस वक्त बुधराम के घर के सदस्य सो रहे थे। मौके का फायदा उठाते हुए कमला ने खाट पर बैठे करीब 70 वर्षीय बुधराम के सिर पर वार कर दिया और मौके से भाग निकला। टांगी के वार से बुधराम मौके पर ही लहू लुहान होकर गिर गया। जिसे परिजन यहां जिला अस्पताल उपचार के लिए लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान वह सूरजपुर के रास्ते भागने रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस टीम ने देवनगर के समीप आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!