बिग ब्रेकिंग बकरे की आंख खाने से वृद्ध की हुई मौत जाने क्या है पूरा मामला

इलाज के दौरान मौत

सूरजपूर ! जिले से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पर्री से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां एक अधेड़ व्यक्ति को बकरा का मुंडी खाना महंगा पड़ गया, मुडी को खाते समय गले में बकरे की आंख फस जाने के कारण विकासखंड रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर निवासी बागर साय पिता बितू राम उम्र लगभग 50 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ बकरा का मुंडी लाकर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम परी में बना खा रहे थे बकरा का आंख बड़े चाव से खा ही रहा था कि आंख गले में अटक गया , जिसके बाद मौके पर तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार के दौरान मृतक व्यक्ति ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी। हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्राम मदनपुर में मातम पसर गया है।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है परिजनों को लास सौंप दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!