स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर/स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर (छ.ग.) में सत्र 2023-24 निम्नानुसार रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है जिसमें रिक्त सीट 2 री, 01 सीट, 3 रीं 02 सीट, 4 थीं 04 सीट, 06 वीं 02 सीट, 09 वीं 01 सीट, 11वीं गणित में 23 सीट, 11वीं वाणिज्य में 34 सीट रिक्त है। अभिभावक विद्यालय से प्रवेश आवेदन प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन 30 जून 2023 से 03 जुलाई 2023 तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 05 जुलाई 2023 को पात्र, अपात्र सूची जारी किया जाएगा एवं पात्र विद्यार्थियों का लॉटरी के माध्यम से 06 जुलाई 2023 को चयन किया जाएगा। लॉटरी में चयन उपरान्त दस्तावेज प्रवेश हेतु निर्धारित प्रारूप आवेदन में विद्यालय से प्राप्त करें, छात्र का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, छात्र के बैंक पासबुक की छायाप्रति, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्र, बी.पी.एल. वर्ग से चयनित छात्र बी. पी.एल. प्रमाण-पत्र, अन्त्योदय कार्ड की आवश्यकता होगी।

चयनित छात्रों का आवश्यक दस्तावेज विद्यालय में 10 जुलाई 2023 तक जमा करते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक विद्यालय में प्रवेश नहीं लिये जाने पर उसका चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा एवं प्रतिक्षा सूची से छात्रों का चयन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!