दफ्तर देर से पहुंचने वाले कर्मियों को…
कराई उठक-बैठक, कर्मचारी नाराज

सूरजपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। वे कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा के अमर्यादित व्यवहार से आक्रोशित हैं। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हाल ही में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यालय समय पर निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के मेन गेट पर खुद हाजिरी रजिस्टर लेकर बैठ गए थे और समय पर नहीं पहुंचने वाले 42 कर्मचारियों को गेट पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते हुए माफी मंगवाई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देते कर्मी। हो गया, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। फेडेरेशन के जिला संयोजक डॉ. आरएस सिंह ने कहा कि यह व्यवहार अशोभनीय और अपमानजनक है, जो शासकीय सेवा की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी कर्मचारी के खिलाफ नियम अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से अपमान। ज्ञापन में फेडरेशन ने शासन से मांग की है कि ऐसे बेलगाम अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा फेडरेशन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपते समय महासचिव इकबाल अंसारी, प्रदेश महामंत्री धीरेन्द्र उपाध्याय, जिला अध्यक्ष मनीष दीपक साहू, डॉ. राजेश पैंकरा, डॉ. दीपक मरकाम, ज्योति साधना श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।