सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से अग्रवाल समाज में आक्रोश

थाने में दर्ज कराई शिकायत।

सूरजपुर। विगत दिनों सोशल मीडिया पर कुनकुरी के एक युवक के द्वारा अग्रवाल समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नगर का अग्रवाल समाज आक्रोशित है। इस मामले को लेकर अग्रवाल समाज सूरजपुर के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला व संभागीय महासभा के महामंत्री सुनील अग्रवाल तथा नपा उपाध्यक्ष शैलेष गोयल की अगुवाई में बड़ी संख्या में सामाजिक अग्र बंधुओं ने सीएसपी व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप युवक पर बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कुनकुरी के युवक विनय सिंह जो कि अपने आपको कथित कांग्रेस नेता बताते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी प्रोफाईल में बेहत आपत्तिजनक और घृणा फैलाने वाली पोस्ट साझा की है। अग्रवाल समाज को लेकर सामाजिक व व्यापक रूप से अशांति फैलाने के दृष्टिकोण से जारी पोस्ट से समाज में भ्रामक व द्वेषपूर्ण बातों के साथ अन्य जातियों के साथ वैमनष्य पैदा करने सहित अपमानजनक बातें लिखी गई है। सार्वजनिक शांति भंग करने तथा भड़काउ बयान से सामाजिक सद्भाव भी बिगड़ रहा है। जिससे कुनकुरी सहित पूरे सरगुजा संभाग के अग्रवाल समाज ने हो रही बदनामी और अन्य समाजों में फैल रहे द्वेष व नफरत के मामले को लेकर इसे गंभीरता से लिया है। उक्त कृत्य को लेकर समाज के लोगों ने सीएसपी एसएस पैकरा, तहसीलदार सूर्यकांत साय व थाना प्रभारी विमलेश दुबे को प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अग्रवाल सभा सूरजपुर, अग्रसेन समिति सूरजपुर, अग्रवाल नवयुवक समिति सूरजपुर, मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर, अग्रवाल युवा सम्मेलन सूरजपुर के पदाधिकारियों ने संबंधित युवक के पोस्ट की निंदा करते हुए इसे संकीर्ण मानसिकता करार देते हुए तथा अमर्यादित तथा आपत्तिजनक पोस्ट जो कि सामाजिक घृणा फैलाने का कार्य कर रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई किए जाने की अपील की है। इस दौरान संजय केजरीवाल, प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, विरेन्द्र बंसल, उमेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, विकास जैन, सुमित मित्तल, गौरिश जिंदल, संस्कार अग्रवाल, संजय जैन, बजरंग गर्ग, विकास अग्रवाल, सतीश जैन, जय भगवान अग्रवाल, नरेश मित्तल, राजेश मित्तल, आकाश अग्रवाल, सोनू जैन, सूरज अग्रवाल, अजय मित्तल, अजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हर्ष पालिवाल, भीमसेन मित्तल,आशीष कुमार, नवीन अग्रवाल, सुनील जैन,मनोज अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,गौरव महलवाला, अवधेश गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व युवा उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!