शा. बालक उ.मा.वि. में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षकों को दिलाया गया शपथ

हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए आए जिले के सभी शिक्षक रहे शामिल
सूरजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू एवं जिला स्वीप सहायक नोडल राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरजपुर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत आज हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के आए जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर, मतदाता जागरूकता लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिये शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान सहायक संचालक शिक्षा रविन्द्र सिंह देव, विकासखंड परियोजना अधिकारी जयराम प्रसाद, सुदर्शन दास, अजय देवांगन एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह एवं समस्त मूल्यांकन कर्ता शिक्षक उपस्थित रहे।