न्यालयीन कर्मचारियों ने काली पट्टी लगा कर किया विरोध प्रदर्शन
भिलाई में न्यालयीन कर्मचारी के आत्महत्या का मामला

सूरजपुर। न्यालयीन कर्मचारियों ने काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भिलाई में पिछले दिनों एक न्यालयीन कर्मचारी के आत्महत्या के मामले को लेकर किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रदेश के भिलाई स्थित व्यवहार न्यायालय के प्रस्तुतकार सोमनाथ ठाकुर का शव का कोर्ट रूम में फांसी के फंदे पर मिला था।शव के पास मिले सोसाइड नोट में न्यायिक अधिकारी पर प्रताड़ना का जिक्र होने के कारण समूचे प्रदेश के न्यायालीन कर्मचारियों में रोष है और इसी मसले को लेकर वे विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी तारतम्य में शनिवार को पूरे प्रदेश के साथ सूरजपुर जिला न्यायालय के कर्मचारियों ने काली पट्टी लगा कर काम करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन भी किया।