कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केंद्र बंद, चांदनी बिहारपुर क्षेत्र की

सूरजपुर. कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु यह पोषण पुनर्वास केंद्र दिनांक 18 जनवरी 2023 को चांदनी क्षेत्र मेंप्रारंभ किया गया था जिससे गंभीर कुपोषित बच्चों को इलाज के साथ-साथ उनके माता के ठहरने एवं खान की व्यवस्था की गई थी। उसे 5 फरवरी 2025 को एकमात्र व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सूचना देते हुए बंद कर दिया गया है। यहाँ पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक का आज तक नहीं मिला। तो वही दिसंबर 2023 से फरवरी 2025 तक अपने बच्चों को सुपोषित करने हेतु कौशल पुनर्वास केंद्र में अपना बहुमूल्य समय निकालकर विभागीय वादे के अनुसार माताएं/हितग्राही 15 से 20 दिवस तक रही लेकिन आज तक उनका प्रोत्साहन राशि कौन खा गया पता ही नहीं चल रहा है। पोषण पुनर्वास केंद्र बिहारपुर में श्रीमती पार्वती यादव की नियुक्ति हुआ था उस वक्त उनकी आयु 40 वर्ष की किंतु आज उनकी आयु 42 वर्ष पूर्ण कर चुकी है अब उन्हें कौन-सा विभाग नौकरी देगा या उनका भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के लिए एकमात्र संजीवनी कहे जाने वाले पोषण पुनर्वास केंद्र क्या फिर से प्रारंभ किया जाएगा? जबकि इस क्षेत्र से अधिकांश बच्चे कुपोषित के शिकार होते आ रहे। यहाँ इस पोषण पुनर्वास केंद्र बिहारपुर जिसमें ना कर्मचारियों का वेतन दिया गया ना ही उसके लगभग 150 हितग्राहियों को कोई प्रोत्साहन राशि। कर्मचारी तुलेश्वर जायसवाल द्वारा जनदर्शन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने के आशंका व्यक्त कर रहा है साथ ही तुलसी जायसवाल उपसरपंच अवंतिकापुर के द्वारा जनदर्शन कलेक्टर सूरजपुर को 24 मार्च 2025 को इस संबंध में शिकायत भी किया गया किंतु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है तथा हितग्राहियों के मन में भी विभाग के प्रति उदासीनता देखने को मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!