शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा में पोषण माह वं साक्षरता सप्ताह का हुआ आयोजन

सूरजपुर। जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) महिला वं बाल विकास विभाग सूरजपुर के द्वारा पोषण माह वं साक्षरता सप्ताह का आयोजन कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन वं जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा में किया गया। जहां पर महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह, जेंडर विशेषज्ञ सलोमी कुजूर वं पूनम राजवाडे़ द्वारा बेटी बचाओं अंतर्गत बालिका भु्रण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप सेंटर, टोल फ्री नं. 181,1098, 112 वं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही पोषण माह अंतर्गत किशोर बालिकाओं का सभी प्रकार के पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थो की जानकारी दी गई वं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्राओं को पढाई में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बढ़ते हुए साइबर क्राइम के बारे मे भी बालिकाओं को अवगत कराया गया वं सतर्क रहने की समझाइस दी गई।
साथ ही साक्षरता सप्ताह अंतर्गत बालिकाओं को अन्य सभी व्यक्तिगत समस्याओं से भी अवगत कराया गया वं उनसे सुरक्षित रहने के उपाए बताए गए। कार्यक्रम में बालिकाओं एवं शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ।