पुलिस परामर्शदात्री वं कल्याण समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सूरजपुर – समाचार। डीआईजी वं एसएसपी एम.आर. आहिरे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तर पर गठित परामर्शदात्री वं कल्याण समिति की बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। डीआईजी वं एसएसपी ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस कल्याण की दिशा में जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है और जवानों के वेलफेयर के लिए सदैव गंभीरता से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस कल्याण के लिए आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है जिनमें प्रमुख रूप से पुलिस लाईन में कैन्टीन खोलने, जवानों के परिजनों को सूखा राशन उपलब्ध दुबे, कराने ग्रेन शॉप खोलने, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुव्हैया कराने पुलिस अस्पताल की व्यवस्था,डॉक्टर की उपलब्धता, पुलिस उपस्थित रहे। लाईन में वेल्डिंग, स्प्रे पेटिंग वं हवा भरने की मशीन स्थापित कराने तथा पुलिस परिवार वं उनके बच्चों के लिए ओपन जीम की स्थापना प्रमुख रूप से शामील है। इस अवसर पर डीआईजी वं एसएसपी एम. आर. आहिरे ने रक्षित निरीक्षक को पुलिस कल्याण पेट्रोप पम्प का शुभारंभ शीघ्र- अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा पुलिस वेलफेयर के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिस पर कार्यवाही हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर को प्रस्ताव भेजी जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश एसआई पुष्पा तिर्की, एसी-1 दशरथ पैंकरा, प्रधान आरक्षक उमाशंकर कुशवाहा, आरक्षक सूरज गुप्ता, अमित पाण्डेय व घनश्याम राजवाड़े

Back to top button
error: Content is protected !!