सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल में पहुंचे सरगुजा संभागायुक्त

नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की कि कामना

सूरजपुर – विकासखंड प्रतापपुर, बंशीपुर के श्री राम मंदिर में सर्व समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा क्रमशः 27, 28 व 29 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें सरगुजा संभाग के संभागायुक्त  गोविन्दराम चुरेन्द्र भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम सभी समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल है। यह बहुत अच्छी बात है कि सामूहिक विवाह को लेकर अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि पहले से चली आ रही अच्छी परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ, नई परंपराओं को अपने से ही समाज तेजी से आगे बढ़ता है। इस अवसर पर उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Back to top button
error: Content is protected !!