शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में स्वीप के तहत किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

द फाँलो न्यूज
मताधिकार का प्रयोग कर सहभागी व सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करें विद्यार्थी-प्राचार्य डॉ रामकुमार मिश्र
सूरजपुर,,शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकुमार मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सहायक प्राध्यापक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि मतदाताओं में शिक्षा, जागरूकता और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये स्वीप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिससे कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी ऐसा नागरिक जो वोट देने के योग्य हो, वह निर्वाचन प्रक्रिया से दूर न रहे तथा मतदान अवश्य करे। जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची भी बनाई गई थी। जिसमें ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया था जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिया है परंतु उनके पास ना तो वोटर आईडी है ना ही उन्होंने फॉर्म 06 के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। इन विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान वोट र हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया गया तथा विद्यार्थियों का लॉगिन आईडी बनवाया गया। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी दिया गया। राकेश पटवा ने विद्यार्थियों को फॉर्म 06 कैसे भरा जाता है इस विषय पर भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वो अपने मताधिकार का उपयोग तो करें ही लेकिन इसके साथ ही साथ दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवायी। उन्होंने बताया के लोकतांत्रिक प्रणाली में हर व्यक्ति के मत का महत्व है तथा एक-एक मत से निर्वाचन के परिणाम बदल जाते हैं, इसलिए मतदान के महत्व को समझना हर नागरिक के लिए अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सहभागी और सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करें।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मास्टर ट्रेनर अजय कुमार तिवारी,सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय सिलफिली तथा राकेश पटवा व्याख्याता शासकीय उच्चतर,माध्यमिक विद्यालय सिलफिली का महत्व योगदान रहा। इसके साथ ही महाविद्यालय,के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।