पीडब्ल्यूडी..परीक्षा में धांधली का विरोध,एनएसयूआई फुका मुख्यमंत्री का पुतला

सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर के भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में संगठित नकल करने की घटना के विरोध एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू के नेतृत्व में अग्रसेन चौक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया गया जैसा कि रविवार को बिलासपुर के एक परीक्षा केन्द्र में हाईटेक उपकरणों का उपयोग करते हुए नकल करते और उसमें सहयोग करते 2 युवतियों को पकड़ा जिनका संबंध मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर से है आकाश साहू ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा की सरकार जब से आयी है तब से परीक्षा में घोटाला दिन प्रतिदिन हो रहा है 17 परीक्षा केन्द्रों में 40 लोगों के संगठित सहयोग से नकल की घटना को अंजाम दिया गया है बिना राजनीतिक संरक्षण के यह संभव नहीं है परीक्षा में नकल का मामला प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली की विफलता को उजागर करता है यह बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा दोषियों पर कठोर कार्यवाही और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और चेतावनी भी दिया गया है कि जल्द से जल्द मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो आन्दोलन किया जाएगा इस दौरान।इस दौरान एनएसयूआई,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!