पण्डो नगर के राष्ट्रपति भवन में महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट ने लगाया शिविर

सूरजपुर। शासकीय महाविद्यालय सिलफिली के एनएसएस यूनिट के द्वारा एक दिवसीय शिविर गोद ग्राम पण्डो नगर के राष्ट्रपति भवन में किया गया। जिसमें 25 स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम प्राचार्य अमित सिंह बनाफर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बसंती ग्राम पंचायत सरपंच पण्डो नगर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुसना एक्का प्रधानाध्यापिका शासकीय प्राथमिक शाला पण्डो नगर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वं नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वं रेड रिबन,स्विप नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी शांत कुजूर द्वारा किया गया है। सबसे पहले छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त कर ग्रुप विभाजन कर गांव के परिवारों में सर्वे के लिए भेजा गया, जहां परिवार की जानकारी एवं उनकी समस्याओं से विद्यार्थी अवगत हुए। इसके साथ ही स्विप के तहत परिचर्चा कार्यक्रम किया गया। जिसका विषय लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति क्या-हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं। पर मनीष विश्वास, कंचन पैंकरा, वंश हालदार, गीतांजलि राजवाड़े, नीरज सिंह पैंकरा इत्यादि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए। जिसमें सभी को मतदान करने के लिए आह्वान किया गया साथ ही बिना लोभ वं भय मुक्त होकर मतदान करने के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया। निष्पक्ष मतदान, देश के सर्वांगीण विकास की ओर एक कदम है के बारे में कहा गया और मतदाता जागरूकता रैली ग्राम पण्डो नगर में निकाली गई।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन एवं आसपास की साफ-सफाई वं ब्लॉक्ड नाली की सफाई की गई। शासकीय प्राथमिक शाला पण्डोनगर के बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी श्रीमती अंजना सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी हो सकते हैं कहा,उन्होंने शारीरिक साफ-सफाई वं स्वच्छ भोजन के बारे में बताया।भोजन हमेशा ढक कर रखा जाए, हाथ धोकर भोजन करें,बासी भोजन करने से बचें। सब्जियों फलों का धोकर उपयोग करें। मौसमी फलों को खाना  चाहिए यह हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचते हैं और इनसे हमें विटामिन की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन स्नान करें साफ कपड़े पहने, नियमित खेलकूद व्यायाम करें ,घर को साफ सुथरा रखने में अपने अभिभावकों की मदद करें, नाखून की नियमित सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।

इसके पश्चात रेड रिबन के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान के तहत कुमारी गीतांजलि राजवाड़े  बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने सभी विद्यार्थियों को एड्स की जानकारी दी कि किस प्रकार से यह फैलता है ,और हम इससे कैसे बच सकते हैं, क्या सावधानी हमें अपनानी चाहिए और कहां से हमें परामर्श प्राप्त करना चाहिए। एड्स व्यक्तियों के साथ हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक वं रैली के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता फैलाई गई।

इस कार्यक्रम में बुद्धनाथ पण्डो ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉक्टर गीता सोनी,जफीर,हेमंत नाविक उपस्थित रहे वं प्राथमिक शाला पण्डो नगर के सहायक शिक्षक श्रीमती कमला पण्डो वं श्रीमती पूनम राजवाड़े उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!