अब सोमवार को आयोजित होगा कलेक्टर जनदर्शन

द फाँलो न्यूज

सुबह १०:०० से १२:०० बजे तक का समय ई जनदर्शन के लिए किया गया निर्धारित

ई जनदर्शन में अपने जनपद कार्यालय में जमा करना पड़ेगा आवेदन,स्वान से जुड़ सकेंगें आवेदनकर्ता

दोपहर १२:०० से २:०० बजे की सममावधि में जिला संयुक्त कार्यालय में आयोजित होगा कलेक्टर जनदर्शन

सूरजपुर /०५ जनवरी २०२४ / पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में उपस्थित अधिकारी गण को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन अब से सोमवार को रखा जाएगा। जिसमें सोमवार को सुबह १० से १२ बजे तक का समय ई जनदर्शन के लिये निर्धारित किया गया है। जिसमें जिले के सभी विकासखंड के लोग अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय में ई जनदर्शन के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें व्यक्ति जनपद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर, स्वान स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क रूम से कनेक्ट होकर अपनी समस्या प्रस्तुत कर सकता है। इसके पश्चात दोपहर १२:०० से ०२:०० बजे की समयावधि में जिला संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा समय सीमा की बैठक अपने पूर्व निर्धारित दिन मंगलवार को ही आयोजित की जाएगी।

जिला प्रशासन का आग्रह है कि आने वाले सोमवार ०८ जनवरी से आप सभी इस नवीन समय सारणी का पालन करें।

Back to top button
error: Content is protected !!