मुख्यमंत्री से बात के बाद लिया नामांकन वापस,अब जिले में कितने प्रत्याशि है चुनावी मैदान में ,पढ़े पूरी खबर

सुरजपुर – नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन था, जिसमें कई प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन वापस लिया है,जिले के कुल तीन विधानसभा क्षेत्र से ४९ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था, जिसमें सात उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया, जबकि अभी भी ४२ उम्मीदवार मैदान में है,सूरजपुर जिले में सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के सचिव रामदेव जगने की हो रही है,प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज रामदेव जागते ने निर्दलीय नामांकन भरा था, उनके अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव सहित कई आला पदाधिकारी से चर्चा के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया,साथ उन्होंने कांग्रेस के लिए खुलकर काम करने का आश्वासन दिया।
देखें लिस्ट 👇
DocScanner 02-Nov-2023 4-32 pm