नामांकन प्रक्रिया समाप्त, देखे कहा कितने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सूरजपुर – जिले की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई,सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा से कुल ५७ लोगों ने नामांकन जमा किया है, जिसमें प्रेम नगर विधानसभा से १५, भटगांव विधानसभा से २६ और प्रतापपुर विधानसभा से १६ लोग चुनावी मैदान में है, सूरजपुर जिले में तीन में से दो विधानसभा अनारक्षित और एक आरक्षित है,अभी तक तीनों विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है, नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अब मतदाताओं के बीच अपना दम खम झोंक रहे हैं!