नदी में डूबने युवक का नहीं मिला कोई सुराग तीसरे दिन पुनः रेण नदी में किया जाएगा रेस्क्यू

सूरजपुर – बिश्रामपुर। ग्राम कुरुवा पंडितपारा के पीछे स्थित रेण नदी में मंगलवार की दोपहर स्नान के दौरान युवक डूबने मामले में आज दूसरे एसडीआरएफ दिन भी सरगुजा व डीडीआरएफ सूरजपुर टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बाद भी तक डूबे युवक का देर शाम कोई सुराग नहीं मिल सका है। अब कल 7 मार्च को पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने की बात रही है। बिश्रामपुर अलरिक लकड़ा ने ग्राम पंचायत कुरूवा कही जा टीआई बताया कि निवासी 22 वर्षीय मुकेश पिता बहोरन मंगलवार को रेण नदी करने गया था, जो नदी छोर से दूसरे छोर चला में स्रान अब सोमवार को आयोजित होगा कलेक्टर और वापस लौटने के दौरान ही नदी के बीच भंवर में फंसकर डूब गया है। परिजन की सूचना पर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ सरगुजा व डीडीआरएफ सूरजपुर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया लेकिन देर शाम तक आज दूसरे दिन भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। शाम होने के कारण सुरक्षा कारणों से युवक के रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान रोकना पड़ गया है। कल गुरुवार 7 मार्च को फिर युवक की तलाश शुरू कराई जाएगी। टीआई ने बताया कि गांव के एक बुजुर्ग जो नदी में मछली मार रहा था, उसने ही युवक को नदी में डूबते हुए देखा है। इसके पंचायत टोप्पो के एक गया था अतिरिक्त युवक का चप्पल और कपड़ा भी नदी किनारे से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम को ग्रामीणों द्वारा युवक के डूबने के सही लोकेशन न दिए जाने की वजह से ही रेस्क्यू कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब तीसरे दिन पुनः युवक की तलाशी हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। रेस्क्यू कार्य के दौरान सहायक उपनिरीक्षक शशि शेखर तिवारी, सूरजपुर डीडीआरएफ बीरबल गुप्ता व अन्य ग्रामीणजन मौके पर मौजूद रहे। ज्ञात हो कि स्त्रान के दौरान मुकेश टोप्पो तैरते हुए नदी को पार कर गया था, फिर तैरते हुए वापस लौट रहा था और वह अचानक थकान होने के कारण नदी में डूब गया है।